कोरोना की वजह से कई महीनों तक फिल्मों की शूटिंग बंद रही। अब जब शूटिंग शुरू हुई, तब कोरोना पीछा नहीं छोड़ रहा है। चंडीगढ़ व आसपास चल रही जुग-जुग जियो की शूटिंग में भी कोरोना ने खलल डाल दिया है। खबर है कि फिल्म के नायक वरुण धवन, नीतू कपूर और निर्देशक राज मेहता का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद शूटिंग को रोक दिया गया है।