{"_id":"600ba6248ebc3e31862e22af","slug":"big-revealing-by-young-man-caught-on-kundli-border-60-young-man-wearing-police-uniform-in-kisan-tractor-parade-and-create-ruckus","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u0915\u093f\u0938\u093e\u0928 \u0906\u0902\u0926\u094b\u0932\u0928: \u0938\u094b\u0928\u0940\u092a\u0924 \u0915\u0947 \u090f\u0938\u090f\u091a\u0913 \u0928\u0947 \u092d\u0947\u091c\u093e \u0925\u093e \u0915\u093f\u0932\u0930? \u0938\u0902\u0926\u093f\u0917\u094d\u0927 \u0928\u0947 \u0915\u093f\u090f \u0915\u0908 \u0905\u0939\u092e \u0916\u0941\u0932\u093e\u0938\u0947","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
किसान आंदोलन: सोनीपत के एसएचओ ने भेजा था किलर? संदिग्ध ने किए कई अहम खुलासे
अमर उजाला नेटवर्क, सोनीपत Published by:
शाहरुख खान Updated Sat, 23 Jan 2021 10:07 AM IST
पकड़ा गया संदिग्ध
- फोटो : ANI
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड में हत्या और बवाल करने की साजिश का खुलासा हुआ है। पुलिस की वर्दी पहनकर 60 युवकों को ट्रैक्टर परेड में बवाल करना है और चार लोगों की हत्या भी करनी है। इसके साथ ही तिरंगा भी नीचे गिराने की योजना है ताकि बड़ा बवाल हो जाए। यह पूरा खुलासा कुंडली बॉर्डर पर पकड़े गए एक युवक ने किया है जो मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला है और अब सोनीपत में रहता है।