कुरुक्षेत्र के पिहोवा की सियासत में मुख्य भूमिका निभाने वाले गांव गुमथला गढू का रसूख बढ़ने वाला है। गांव की बेटी पंजाब के सीएम की जीवन संगिनी बनने जा रही है। इससे गांव के लोग उत्साहित है। दरअसल, गांव गुमथला गढू के पास नत फार्म की बेटी डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ आज चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान फेरे लेंगे। इस शादी से गांव के साथ पिहोवा की राजनीति पर भी असर पड़ेगा। पंजाब के सीएम की दुल्हन बनने वाली डॉ. गुरप्रीत कौर का परिवार खुद भी सियासी रसूख रखता है। उनके मामा जसवंत सिंह कांग्रेसी हैं। वहीं उनके फुफेरे भाई एडवोकेट अमन चीमा भी कांग्रेस के नेता हैं। उनके पिता के चचेरे भाई एडवोकेट गुरिंद्र सिंह नत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने नगर निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थामा था। डॉ. गुरप्रीत कौर के पिता भी गांव के पूर्व सरपंच रहे हैं।
उधर, डॉ. गुरप्रीत कौर के गांव गुमथला गढू के पैतृक गांव नत सिंह फार्म के लोग पंजाब के सीएम भगवंत मान से सीधा रिश्ता जुड़ने से बेहद खुश है। फार्म के लोग नत परिवार से मिलकर बधाई दे रहे हैं। इससे पिहोवा में आप पार्टी की साख भी बढ़ जाएगी।
पूर्व मंत्री के बेटे के साढू बनेंगे सीएम
पूर्व मंत्री स्व. जसविंद्र सिंह संधू के छोटे बेटे हरकीरत संधू की पत्नी रिश्तेदारी में डॉ. गुरप्रीत कौर की बहन लगती है। इस नाते से हरकीरत संधू पंजाब के सीएम के साढू बनने जा रहे हैं।
हरियाणा के पिहोवा निवासी हैं गुरप्रीत कौर
मुख्यमंत्री भगवंत मान की होने वाली पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर हरियाणा के पिहोवा की रहने वाली हैं। दोनों परिवारों में पहले से नजदीकियां हैं। डॉ. गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह नत पिहोवा खंड के गांव मदनपुर के पूर्व सरपंच हैं।
इस समय उनका परिवार मोहाली में रहता है जबकि गुरप्रीत कौर राजपुरा में रहती हैं। अपने परिवार में गुरप्रीत कौर की दो बहनें अमेरिका और आस्ट्रेलिया में बसी हैं। गुरप्रीत कौर के चाचा एडवोकेट गुरविंदर जीत सिंह नत ने पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।