कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा बार्डर पर धरना लगाए बैठे किसानों को अब कलाकारों का भी समर्थन मिलने लगा है। अन्नदाता के हक में कलाकार आवाज बुलंद कर रहे हैं। बहादुरगढ़ के टीकरी बार्डर पर पंजाब-हरियाणा के कलाकारों ने किसानों को जीत का भरोसा दिलाया और उनसे एकता बनाए रखने की अपील की।