सोना खरीदने का सपना हर महिला देखती है, लेकिन घरेलू बाजार में इसकी बढ़ती कीमतों के चलते कुछ ही महिलाएं सोना खरीद पाती हैं। पिछले साल भारत में सोने के दाम ने आसमान छू लिया था। कोरोना वायरस महामारी के दौर में सोना निवेश के लिए एक सुरक्षित विकल्प बनकर समाने आया। मौजूदा समय में निवेशकों के लिए एक खास सरकारी योजना भी है, जिसके तहत सरकार 10 महीने के सबसे सस्ते भाव पर सोना बेच रही है। इस सरकारी योजना में निवेश से आपको मोटा मुनाफा हो सकता है। ऐसे में हम आपको सोने में निवेश का एक ऐसा विकल्प बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकते हैं।