आज हम आपके लिए लेकर आए हैं दुनिया की उस खास कार से जुड़ी जानकारी जिसका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। दुनिया की सबसे लंबी कार 'लिमोजिन'... जी हां, इसकी खासियत जानकर आपको यकीन नहीं होगा। दरअसल, इस कार में स्विमिंग पूल से लेकर हैलिपेड तक सबकुछ था। जब तक आप इसे अपनी आंखों से न देख लेंगे तब तक तो आप यह बात मानने से रहे। तो चलिए दिखाते हैं इतिहास बनी इस लिमोजिन की झलक...
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस कार को 90 के दशक में डिजाइन किया गया था। दुनिया की सबसे लंबी कार लिमोजिन को 'अमेरिकन ड्रीम' के नाम से भी जाना जाता था। इस कार की काया देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती थी। यह कार इतनी लंबी थी कि लोग इस कार के भीतर अगर एक चक्कर लगा लेते थे तो उनकी सुबह की मॉर्निंग वॉक खत्म हो जाती थी।
इस कार की लंबाई 100 मीटर थी और एक चक्कर में ही 200 मीटर की वॉक हो सकती थी। इस कार में दो कैबिन दिए गए हैं। एक आगे और एक पीछे। इस वजह से कार दोनों तरफ से चल सकती थी। इस कार में स्विमिंग पूल, मिनी किचन, बाथरूम, सोने के लिए बेडरूम व हैलिपेड भी था। यह कार 26 व्हील के सहारे चलती थी।
कार में धूप सेकने के लिए सन डेक भी मौजूद था। कुल मिलाकर यह कार एक चलता-फिरता आलीशान घर हुआ करता था, जहां एश-ओ-आराम की सारी चीजें मौजूद थी। हालांकि मौजूदा दौर में रख-रखाव न होने के कारण इसकी हालत खराब है। ये कार लंबे समय से न्यू जर्सी के एक गोदाम में पड़ी सड़ रही है। जर्जर हालत में पुहुंच चुकी इस कार के इतिहास के बारे में आप शायद ही जानते हो।
इसकी खिड़कियां और छत टूट चुकी हैं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकबार फिर से इसे नया लुक दिए जाने की बात की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप चाहें तो ऑर्डर पर मर्सडीज से लेकर हमर तक की लिमोजिन कार बनवा सकते हैं। बता दें लिमोजिन कोई ब्रांड नहीं है। बल्कि यह कारों की एक क्लास है जिसे स्पेशल ऑर्डर देकर बनवाया जाता है। इस कार का इंटिरियर आप स्वयं डिजाइन करा सकते हैं।