वेनेजुएला की राजधानी कराकस के केंद्र में आधुनिकता का प्रतीक मानी जाने वाली कई इमारतें दिखती हैं जो आसपास की झुग्गी-झोपड़ी के बीच सिर उठाए खड़ी हैं। एल हेलिकॉएड कभी यहां की आर्थिक समृद्धि और विकास का प्रतीक हुआ करता था। आज इस इमारत में देश की सबसे भयावह जेल है, जो अब लातिन अमेरिकी शक्ति के केंद्र रहे इस देश के मौजूदा संकट की मूक गवाह भी है।