आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में मल्लारेड्डी नाम का एक गांव है। इस गांव के बारे में ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि यह गांव भारत माता की रक्षा में अपनी जान दे देने वाले बेटों का गांव है। दरअसल, मल्लारेड्डी गांव के हर घर का लाल देश की सेवा में किसी न किसी बॉर्डर पर दुश्मनों के दांत खट्टे करने के लिए तैनात है। इस गांव का इतिहास काफी पुराना है।