प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार बातें कर रहे हैं और इसके लिए कई आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने देश को ब्ल्यू इकनॉमी में आगे बढ़ाने का विचार रखा है। प्रधानमंत्री मोदी का ऐसा मानना है कि आने वाले समय में वही देश विश्व में मजबूत बनेगा, जिसकी ब्ल्यू इकनॉमी विकसित होगी। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि ब्ल्यू इकनॉमी क्या होती है?