साल 2020 में दुनियाभर के लोगों ने एक के बाद एक कई आपदाएं और सबसे बड़ी महामारी को देखा। कोरोना के वजह से दुनिया कई साल पीछे चली गई है। ऐसे में लोगों ने इस साल को मनहूस साल की संज्ञा दे दी है। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई बाधित है, उद्योग-धंधे भी ठप पड़ गए हैं। कई लोगों को तो अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ गया है। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि साल के अंत तक भारत के ऊपर और भी मुसीबत का पहाड़ टूट सकता है। हाल ही में हुए एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि जल्द ही भारत के पूरे हिमालय क्षेत्र में तेज भूकंप के झटके आ सकते हैं। इस क्षेत्र में अंदर ही अंदर हलचल तेज हो रही है।