जापानी कंपनी निसान ने मारुति स्विफ्ट हैचबैक से भी सस्ती एसयूवी Nissan Magnite लॉन्च की है। फिलहाल इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपये है। कंपनी ने चार मीटर से छोटी निसान मैगनाइट को चार वैरियंट्स XE, XL, XV और XV प्रीमियम में लॉन्च किया है। वहीं यह मोनोटोन और डुअल टोन कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगी। लेकिन क्या वाकई निसान मैगनाइट खरीदनी चाहिए...