Piaggio India कंपनी ने Vespa 946 Emporio Armani नाम का एक स्कूटर लॉन्च किया था। इस स्कूटर को दुनिया के जानेमाने डिजाइनर Emporio Armani ने डिजाइन किया था। स्कूटर को Giorgio Armani और Piaggio ने मिलकर इटली में बनाया था। यह बेहद खूबसूरत स्कूटर है। इस स्कूटर का लुक लोगों को काफी आकर्षित करता है। अब कंपनी ने इस स्कूटर के दामों में दो लाख रुपये की कटौती की है।