{"_id":"6474a9dfe541ae3fde0a54a9","slug":"up-roadways-to-launch-100-electric-buses-to-operate-on-select-routes-in-lucknow-and-ghaziabad-as-part-of-a-pil-2023-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Electric Buses: अब लखनऊ, गाजियाबाद में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, यूपी रोडवेज का पायलट प्रोजेक्ट","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Electric Buses: अब लखनऊ, गाजियाबाद में भी चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, यूपी रोडवेज का पायलट प्रोजेक्ट
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 29 May 2023 07:04 PM IST
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) (UPSRTC) या यूपी रोडवेज 100 इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करने के लिए तैयार है जो एक पायलट परियोजना के हिस्से के रूप में लखनऊ और गाजियाबाद में चुनिंदा मार्गों पर चलाई जाएंगी। यह पहल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नागरिकों की सुविधा के साथ-साथ पर्यावरण की बेहतरी के लिए राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन की दिशा में जोर देने के साथ जुड़ी हुई है।
2 of 5
Electric Bus
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दो शहरों को पायलट प्रोजेक्ट के पहले चरण के लिए चुना गया है जिसे बाद में अन्य शहरों में विस्तारित किया जाएगा। इसके अलावा, राज्य परिवहन विभाग सार्वजनिक बसों में सफर करने वालों के लिए यात्रा को और ज्यादा किफायती बनाने पर काम कर रहा है। अब तक, एसी बसों के लिए 2X2 बैठने की व्यवस्था बसों के लिए मंजूरी थी, "लेकिन अब नई अनुबंध बस योजना के तहत 3X2 बैठने की नई व्यवस्था के साथ बस सेवा को अनुबंधित करने की योजना है।"
विज्ञापन
3 of 5
Electric Bus
- फोटो : For Reference Only
इस योजना के तहत, 3X2 बैठने की क्षमता वाली बसों का किराया 1.63 रुपये प्रति किमी होगा, जबकि 2X2 बैठने की व्यवस्था वाली बसों का किराया 1.93 रुपये प्रति किमी होगा। पहले वाली व्यवस्था से प्रति किलोमीटर करीब 30 पैसे का अंतर आएगा, जिससे लोगों के लिए एसी बसें और सस्ती हो जाएंगी।
4 of 5
Electric Bus
- फोटो : For Reference Only
विज्ञापन
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने एएनआई को बताया कि सामान्य और एसी बसों सहित 1235 बसों को आशय पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 770 बसों का संचालन क्षेत्रों में शुरू हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Tata Nexon EV
- फोटो : Tata Motors
विज्ञापन
इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की बात करें तो, उत्तर प्रदेश ने बैटरी चालित वाहनों को अपनाने की रफ्तार को और तेज करने के लिए अक्तूबर 2022 में अपनी ईवी नीति शुरू की। नई नीति के प्रभावी अवधि के पहले तीन वर्षों के दौरान ईवी के सभी सेगमेंट की खरीद पर ऑन-रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस (पंजीकरण शुल्क) पर 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।