पावर
TVS Scooty Pep Plus BS6 में 87.8cc सिंगल-सिलिंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 6,500 rpm पर 5 bhp का पावर और 4,000 rpm पर 5.8Nm टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन में CVT गियरबॉक्स मिलता है। इसके साथ ही इंजन में इकोथ्रस्ट टेक्नॉलजी भी मिलती है। कंपनी के मुताबिक इकोथ्रस्ट टेक्नॉलजी से इंजन का पिकअप और माइलेज बढ़ जाता है।