TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने एलान किया है कि नवंबर 2022 में TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की 10,056 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है। कंपनी एक साल पहले नवंबर 2021 में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिर्फ 699 यूनिट्स बेचने में कामयाब हो पाई थी। iQube इस समय एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो TVS बेचता पर है। इसे हाल ही में ज्यादा फीचर्स और ज्यादा राइडिंग रेंज की पेशकश करने के लिए अपडेट किया गया था।, TVS ने iQube के नए वैरिएंट्स भी पेश किए। TVS iQube का मुकाबला Ola S1, Bajaj Chetak और Ather 450X जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से है।
दोपहिया निर्माता ने इस साल की शुरुआत में देश में आईक्यूब इलेक्ट्रिक सीरीज की नई रेंज को तीन अवतारों - iQube Standard (आईक्यूब स्टैंडर्ड), iQube S (आईक्यूब एस) और iQube ST (आईक्यूब एसटी) में लॉन्च किया था। ई-स्कूटर को 11 रंगों और तीन चार्जिंग ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है।
iQube और iQube S की कीमत क्रमशः 99,130 रुपये और 1,04123 रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली-एनसीआर, फेम II और राज्य सब्सिडी सहित) हैं। ये वैरिएंट 3.4 kWh की टीवीएस मोटर डिजाइन की गई बैटरी स्पेसिफिकेशन के साथ आते हैं और एक बार फुल चार्ज पर 100-किमी ऑन-रोड रेंज देने में सक्षम हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-इंच का टीएफटी डिस्प्ले, एचएमआई कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग जैसे फीचर मिलते हैं।
टॉप-ऑफ-द-लाइन TVS iQube ST वैरिएंट में टीवीएस मोटर द्वारा डिजाइन किया गया 5.1 kWh बैटरी पैक मिलता है। यह एक बार फुल चार्ज करने पर 140-किमी की ऑन-रोड रेंज देने का दावा करता है। iQube ST की कीमत का एलान होना अभी बाकी है। हालांकि कंपनी ने पहले से ही 999 रुपये की कीमत पर इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।
टीवीएस का दावा है कि नए आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहर और उसके आसपास नियमित रूप से आने-जाने के लिए हर हफ्ते दो बार चार्ज करने की जरूरत होती है। जिसकी वजह से इसे चलाने का खर्च प्रति दिन 3 रुपये है। दोपहिया निर्माता iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए तीन अलग-अलग चार्जिंग विकल्प पेश कर रहा है, जो हैं - 650W चार्जर, 95W चार्जर और 1.5kWh चार्जर। आईक्यूब एसटी के बैटरी पैक को एक रेगुलर चार्जर से पांच घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। टीवीएस का दावा है कि इसे फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे का समय लगता है।