{"_id":"64806e1e6650569edc0edc3f","slug":"tork-kratos-r-electric-motorcycle-price-hike-after-fame-ii-subsidy-cut-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Tork Kratos R: फेम 2 सब्सिडी में बदलाव के बाद Tork Kratos R की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Tork Kratos R: फेम 2 सब्सिडी में बदलाव के बाद Tork Kratos R की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 07 Jun 2023 05:16 PM IST
1 of 5
Tork Kratos R Electric Motorcycle
- फोटो : Tork Motors
1 जून से ईवी के लिए फेम II सब्सिडी को संशोधित किए जाने के बाद पुणे स्थित Tork Motors (टॉर्क मोटर्स) ने Kratos R इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए नई प्राइस लिस्ट का एलान कर दिया है। Tork Kratos R की कीमत अब 1.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो पुरानी कीमत की तुलना में 19,000 रुपये ज्यादा है। यह सब्सिडी संशोधन के बाद से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर देखी गई सबसे कम कीमत बढ़ोतरी में से एक है। कंपनी ने कहा है कि कीमत बढ़ोतरी का बड़ा हिस्सा वह खुद वहन कर रही है।
2 of 5
Tork Kratos Electric Motorcycle
- फोटो : Tork Motors
विज्ञापन
संशोधित फेम II सब्सिडी नीति के अनुसार, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन अब 10,000 रुपये प्रति kWh की बैटरी क्षमता की सब्सिडी के पात्र हैं, जबकि पहले यह 15,000 रुपये प्रति kWh थी। इस महीने से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए इंसेंटिव की सीमा वाहनों के एक्स-फैक्ट्री कीमत के 40 प्रतिशत से घटकर 15 प्रतिशत हो गई है। इसका मतलब है कि Kratos R, जिस पर पहले 60,000 रुपये का इंसेंटिव मिलता था, अब सिर्फ 22,500 रुपये मिलता है। यह 37,500 रुपये का घाटा है और इसका सिर्फ एक हिस्सा ग्राहकों पर डाला गया है।
विज्ञापन
3 of 5
Tork Kratos Electric Motorcycle
- फोटो : Tork Motors
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि Tork Kratos R की एक्स-शोरूम कीमत 2.28 लाख रुपये से घटाकर 2.10 लाख रुपये कर दी गई थी। कीमत में यह बदलाव आगामी Kratos X (क्रेटोस एक्स) इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को भी प्रभावित करेगी जो ज्यादा पावर, राइडिंग मोड और विजुअल अपग्रेड के साथ आने का वादा करती है। Tork Kratos X को 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और इस साल के आखिर में यह डेब्यू करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक X की कीमतें 2 लाख रुपये के करीब या उससे भी ज्यादा हो सकती हैं। इस बीच, R वर्जन की ज्यादा मांग के साथ बेस क्रेटोस को इस साल की शुरुआत में बंद कर दिया गया था।
4 of 5
Tork Kratos Electric Motorcycle
- फोटो : Tork Motors
विज्ञापन
Tork Kratos R में एक एक्सीयल फ्लक्स PMS मोटर मिलता है जो 12 bhp का पीक टॉर्क और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 3.5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। ई-मोटरसाइकिल 4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो इको मोड में सिंगल चार्ज पर 120 किमी (ट्रू रेंज) की रेंज देती है, जो सिटी मोड में 100 किमी और स्पोर्ट मोड में 70 किमी तक कम हो जाती है। यह मॉडल फास्ट चार्जिंग के साथ आता है, जो बाइक को एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज कर देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Tork Kratos Electric Motorcycle
- फोटो : Tork Motors
विज्ञापन
Tork Kratos R का मुकाबला Matter Aera (मैटर एरा) गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से होगा। संशोधित सब्सिडी मानदंडों के कारण मैटर एरा की कीमतों में 30,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है, जिससे 5000+ वैरिएंट के लिए कीमत 1.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई। एरा की अभी पूरे भारत में डिलीवरी शुरू होनी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।