{"_id":"6483082f7c0c074d41088e89","slug":"top-10-suv-sales-in-may-2023-best-selling-suv-in-may-2023-suv-sales-may-2023-2023-06-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Top 10 SUV in May: यह हैं मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 एसयूवी, जानें कितनी हुई बिक्री","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Top 10 SUV in May: यह हैं मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 एसयूवी, जानें कितनी हुई बिक्री
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Fri, 09 Jun 2023 04:38 PM IST
मजबूत मांग और सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार की वजह से मई में यात्री वाहन (पैसेंजर व्हीकल्स) (पीवी) की 334,802 यूनिट्स की अच्छी बिक्री हुई, जिसमें स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) सेगमेंट महीने के दौरान घरेलू बिक्री का 47 प्रतिशत था। मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) की Creta (क्रेटा) थी। लेकिन महीने के दौरान 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में Maruti Suzuki India (मारुति सुजुकी इंडिया) के तीन मॉडल - Brezza (ब्रेजा), Fronx (फ्रोंक्स) और Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) थे।
2 of 5
Tata Nexon
- फोटो : Tata Motors
विज्ञापन
मई के महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में ह्यूंदै (क्रेटा और वेन्यू), टाटा मोटर्स (नेक्सन और पंच) और महिंद्रा (स्कॉर्पियो और बोलेरो) की दो-दो कारें थीं। किआ इंडिया का प्रतिनिधित्व सोनेट ने किया। जहां तक एसयूवी सेगमेंट में मई में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की बात है तो Hyundai Creta 14,449 यूनिट्स के साथ पहले नंबर पर रही। दूसरी नंबर पर Tata Nexon थी जिसकी 14,423 यूनिट्स की बिक्री हुई और तीसरे पायदान पर Maruti Suzuki Brezza थी, जिसकी 13,398 यूनिट्स की बिक्री हुई।
विज्ञापन
3 of 5
Tata Punch
- फोटो : Tata Motors
मई में 10,213 यूनिट्स की बिक्री के साथ Hyundai Venue (ह्यूंदै वेन्यू) से आगे रहते हुए, Tata Punch (टाटा पंच) ने फिर से 11,124 यूनिट्स की प्रभावशाली थोक बिक्री के साथ वापसी की और चौथे नंबर पर आई। हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Fronx (मारुति सुजुकी फ्रोंक्स) ने 9,863 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और छठवां स्थान हासिल किया।
4 of 5
Mahindra Scorpio N
- फोटो : Mahindra
विज्ञापन
सातवें स्थान पर लोकप्रिय Mahindra Scorpio (N and Classic), महिंद्रा स्कॉर्पियो (एन और क्लासिक) ने मई में 9,318 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। Maruti Suzuki Grand Vitara (मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा) ने 8,877 यूनिट्स की बिक्री के साथ अच्छा प्रदर्शन किया और आठवें पर नंबर पर आई। इसके बाद Kia Sonet (किआ सोनेट) 8,251 यूनिट्स की बिक्री के साथ नौवें नंबर पर रही। महिंद्रा की हमेशा से भरोसेमंद Bolero (बोलेरो) मई में 8,170 यूनिट्स के साथ भारत में 10वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।