Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) बिक्री के मामले में भारत में अग्रणी कार निर्माता बनी हुई है। वहीं Tata Motors (टाटा मोटर्स) और Hyundai Motor (ह्यूंदै मोटर) देश में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता बनने की दौड़ में एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रहे हैं। यह जून में भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों की सूची में भी साफ दिखाई दे रहा है, जहां टाटा और ह्यूंदै मारुति की हिस्सेदारी को घटाकर सिर्फ छह करने में सफल रही हैं। हालांकि पिछले महीने बेची गई टॉप-10 कारों की सूची में मारुति का दबदबा जारी है। टाटा और ह्यूंदै की छोटी और मिड-साइज एसयूवी, जिसमें नेक्सन, पंच, क्रेटा और वेन्यू शामिल हैं, ने मिलकर टॉप कार निर्माता को टक्कर देने में मदद की। यहां हम आपको जून में भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बता रहे हैं।
Maruti WagonR
मारुति की लोकप्रिय हैचबैक WagonR (वैगनआर) पिछले कुछ महीनों से लगातार भारतीय ग्राहकों की नंबर वन पसंद बनी हुई है। पिछले महीने 19,190 यूनिट्स की बिक्री के साथ, वैगनआर की बिक्री ने मई महीने की 16,814 यूनिट्स की बिक्री को पीछे छोड़ दिया है। वास्तव में, वैगनआर की बिक्री जून 2021 की तुलना में लगभग बराबर पहुंच गई है जब कार निर्माता ने 19,447 यूनिट्स बेचीं थी।
Maruti Swift
पिछले महीने Swift (स्विफ्ट) हैचबैक कुछ समय बाद मई में टॉप-10 सूची में लौटने के बाद टाटा नेक्सन को दूसरे स्थान से पछाड़ने में कामयाब रही। मारुति ने पिछले महीने स्विफ्ट की 16,213 यूनिट्स की बिक्री की। इस साल मई की तुलना में इसमें करीब 2,000 यूनिट का इजाफा हुआ है। हालांकि पिछले साल जून में मारुति ने पिछले महीने के मुकाबले ज्यादा स्विफ्ट बेची थी। कोविड की चुनौतियों के बावजूद, मारुति ने पिछले साल इसी महीने के दौरान स्विफ्ट की 17,227 यूनिट्स की बिक्री की थी।
Maruti Baleno
Maruti Baleno (मारुति बलेनो) के न्यू जेनरेशन मॉडल ने जून में 16,103 यूनिट्स की बिक्री के साथ Tata Nexon (टाटा नेक्सन) को पछाड़ने में कामयाबी हासिल की है। अब तीसरे नंबर पर मौजूद बलेनो की बिक्री के आंकड़ों में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है। जबकि मई में इसकी बिक्री 13,970 यूनिट्स हुई थी। पिछले साल जून में बिक्री के आंकड़ों की तुलना में भी मारुति ने पिछले महीने 1,400 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की है। इस साल की शुरुआत में, मारुति ने नई बलेनो को कई नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी अपडेट के साथ लॉन्च किया था।
Tata Nexon
टाटा मोटर्स की लोकप्रिय सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon जून में भारत की नंबर वन SUV बनी हुई है। हालांकि इस साल मई के मुकाबले इसकी बिक्री में मामूली गिरावट आई है। पिछले महीने, टाटा ने नेक्सन की 14,295 यूनिट्स बेचीं, जबकि मई में 14,614 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हालांकि, पिछले साल जून की तुलना में जब टाटा ने सिर्फ 8,033 यूनिट्स बेचीं थी, नेक्सन की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है।