Tata Motors पहले ही एलान कर चुकी है कि वह जनवरी 2020 से अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। BS6 उत्सर्जन मानकों के चलते टाटा अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है। वहीं नया साल शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी हैं, अगर आप टाटा की कारें खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह बेहतर वक्त है। क्योंकि कंपनी अपनी कारों पर दो लाख रुपये तक की छूट दे रही है।