देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने जुलाई के महीने के लिए भारत में अपने मॉडल रेंज में भारी छूट का एलान किया है। कंपनी इस महीने के आखिर तक अपनी कार खरीदने पर मॉडलों और वैरिएंट्स के आधार पर 70,000 रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी की कारों पर कम से कम 7,500 रुपये की छूट मिल रही है। जुलाई के महीने में टाटा मोटर्स जिन कारों पर डिस्काउंट दे रही है उसमें अल्ट्रोज और टियागो हैचबैक, टिगोर सब-कॉम्पैक्ट सेडान के अलावा हैरियर, सफारी और नेक्सन एसयूवी शामिल हैं। हालांकि, टाटा मोटर्स अपनी हाल ही लॉन्च की गई पंच एसयूवी या किसी भी इलेक्ट्रिक कार और सीएनजी वाहन में छूट नहीं दे रही है। यहां हम आपको जुलाई के महीने में टाटा मोटर्स की कारों पर मिल रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं।
Tata Harrier
टाटा मोटर्स अपनी फ्लैगशिप एसयूवी Harrier (हैरियर) पर इस महीने सबसे बड़ी छूट दे रही है। कंपनी जुलाई के महीने में हैरियर एसयूवी को खरीदने पर 70,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर में कॉर्पोरेट छूट के रूप में 5,000 रुपये के अलावा 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। कर्मचारी या विक्रेता के रूप में कार निर्माता से जुड़े लोगों को 25,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।
Tata Safari
टाटा मोटर्स की तीन-पंक्ति वाली एसयूवी Safari (सफारी) पर इस महीने दूसरी सबसे बड़ी छूट दी जा रही है। कार निर्माता सफारी एसयूवी पर 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। इसके अलावा सफारी में कोई अन्य अतिरिक्त छूट नहीं मिल रही है।
Tata Tigor
टाटा मोटर्स अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान कार Tigor (टिगोर) पर 33,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह ऑफर Tigor के XZ वैरिएंट या इससे ऊपर के अन्य वैरिएंट्स पर मिल रहा है। टाटा मोटर्स टिगोर के निचले वैरिएंट्स पर भी 23,000 रुपये तक की छूट दे रही है। छूट में ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट के साथ-साथ कर्मचारियों और विक्रेताओं के लिए छूट शामिल है।
Tata Tiago
Tiago (टियागो) हैचबैक कार के XZ या उससे ऊपर के वैरिएंट्स पर 28,000 रुपये तक की आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है। Tiago के अन्य सभी लोअर वैरिएंट्स पर 18,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। छूट में ऑफर, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट के साथ-साथ कर्मचारियों और विक्रेताओं के लिए छूट शामिल है।