जापानी कार कंपनी निसान ने Nissan Magnite को 4.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया है, हालांकि ये कीमत फिलहाल 31 दिसंबर तक के लिए है, जिसके बाद इसकी कीमत बढ़ कर 5.54 लाख रुपये हो जाएगी। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में यह सबसे सस्ती कार है। इसका कड़ा मुकाबला किआ सोनेट, ह्यूंदै वेन्यू और मारुति विटारा ब्रेजा से है। आइए करते हैं तीनों कारों की कीमतों की तुलना...