Society of Manufacturers of Electric Vehicles (सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) (SMEV) ने सरकार से ईवी अपनाने को प्रोत्साहित करने और कच्चे तेल के आयात से होने वाले प्रदूषण को कम करने में मदद करने के लिए ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) (आईसीई) वाले दोपहिया वाहनों पर अतिरिक्त ग्रीन टैक्स लगाने की मांग की है। इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रतिनिधित्व करने वाले उद्योग संगठन SMEV (एसएमईवी) ने एक बयान में कहा कि इस महीने से ईवी सब्सिडी में कटौती की जा रही है, जिसकी वजह से ईवी की बिक्री में गिरावट की आशंका है, जिसे ग्रीन टैक्स युक्तिसंगत बनाएगा।
एसएमईवी का मानना है कि पारंपरिक प्रदूषणकारी आईसीई दोपहिया वाहनों पर टैक्स में 100 बेसिस पॉइन्ट्स तक की बढ़ोतरी से इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए सब्सिडी की फंडिंग और फेम योजना को पटरी पर लाने में मदद मिलेगी।