{"_id":"6480755e0b8f3f6f2a0125ca","slug":"renault-india-starts-bs6-phase-ii-compliant-kiger-and-triber-amt-models-delivery-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Renault India: रेनो ने बीएस6 फेज II काइगर, ट्राइबर एएमटी मॉडल की डिलीवरी शुरू की, जानें डिटेल्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Renault India: रेनो ने बीएस6 फेज II काइगर, ट्राइबर एएमटी मॉडल की डिलीवरी शुरू की, जानें डिटेल्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 07 Jun 2023 05:47 PM IST
Renault India (रेनो इंडिया) ने ग्राहकों को बीएस6 फेज II मानदंडों वाली Kiger और Triber AMT मॉडल की डिलीवरी शुरू कर दी है। एडवांस्ड उत्सर्जन मानदंड 1 अप्रैल, 2023 से लागू हुए हैं। इन कारों की कीमत 8.12 लाख रुपये से 8.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच रखी गई है। इन मॉडलों को ज्यादा सुरक्षा फीचर्स से भी लैस किया गया है जो दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने और वाहन सवारों की ओवरऑल सुरक्षा में सुधार करने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
2 of 5
Renault Kiger
- फोटो : Renault
विज्ञापन
नए सेफ्टी फीचर्स
Renault Kiger और Triber AMT मॉडल में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में घुमावदार सड़कों पर बेहतर कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), कार रोल-बैक अपहिल को रोकने के लिए हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) शामिल हैं, जिसे पहियों की रफ्तार में अनियमितताएं पहचानने के लिए डिजाइन किया गया है और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जो कम हवा या पंचर टायरों के लिए रीयल-टाइम अलर्ट देते हैं।
विज्ञापन
3 of 5
Renault Triber
- फोटो : Renault
ओरिजिनल इक्यूप्मेंट मैन्युफेक्चर्र (ओईएम) के पास इस समय पूरे भारत में 450 से ज्यादा सेल्स और 530 सर्विस टचप्वाइंट का नेटवर्क है। इसका मकसद सभी क्षेत्रों में अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए अपने फुटप्रिंट का विस्तार करना है। इसके अलावा, यह अपने आगामी उत्पादों के लिए 90 प्रतिशत स्थानीयकरण हासिल करने पर काम कर रहा है जो सरकार के 'मेक इन इंडिया' मिशन के अनुरूप है। कंपनी ने हाल ही में देश में नौ लाख यूनिट बेचने का माइलस्टोन हासिल किया है।
4 of 5
Renault Kiger
- फोटो : Renault
विज्ञापन
Renault Kiger
Renault Kiger (रेनो काइगर) कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल या 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन XTronic CVT या 5-स्पीड Easy-R AMT ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आता है। इसमें 20.62 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसने ग्लोबल NCAP कार असेसमेंट प्रोग्राम में 4-स्टार एडल्ट सुरक्षा रेटिंग हासिल की है। एसयूवी में चार एयरबैग - फ्रंट और साइड के साथ प्री-टेंशनर, लोड-लिमिटर और सीटबेल्ट मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Renault Triber Global NCAP Crash Test
- फोटो : NCAP
विज्ञापन
Renault Triber
Renault Triber (रेनो ट्राइबर) 7-सीटर एसयूवी में 625 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है और इसे ग्लोबल एनसीएपी द्वारा एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 72 पीएस का पावर और 96 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।