एक वक्त था जब देश में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों की सबसे ज्यादा बिक्री होती थी, लेकिन अब लोग ऑटोमैटिक ट्रांसमिशऩ कारें भी पसंद करने लगे हैं। वहीं अब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी ज्यादा ऑप्शन मिलने लगे हैं। ऑटो कंपनियों ने भी नए एक्सपेरिमेंट करते हुए मैनुअल और ऑटोमैटिक के बीच के हाइब्रिड ट्रांसमिशन लॉन्च कर दिए हैं। हाल ही में किआ और ह्यूंदै ने कुछ ऐसे ही हाइब्रिड ट्रांसमिशन लॉन्च किए हैं। अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, पहले तय कर लें कि आपको कौन सा ट्रासंमिशन खरीदना है...