भारत में इस समय TVS की Radeon काफी पसंद की जा रही है। अभी हाल ही में Radeon ने 1 लाख बिक्री का आंकड़ा पार लिया है। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने अब Radeon को दो नए कलर्स Volcano Red और Titanium Grey में लांच किया है। कंपनी का दावा है कि इसमें 20 श्रेणी विशेष खूबियां। Radeon हर तरह के रोड्स पर आराम से चल सकती है। फिलहाल इस बाइक पर एक खास ऑफर भी चल रहा है, आइये जानते हैं...