{"_id":"6484695a06c707892d06396c","slug":"ola-electric-discontinues-2-kwh-battery-option-of-its-entry-level-electric-scooter-ola-s1-air-2023-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Ola S1 Air: ओला ने बंद किया एस1 एयर 2 kWh वैरिएंट, यदि आपने किया है बुक तो क्या करें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Ola S1 Air: ओला ने बंद किया एस1 एयर 2 kWh वैरिएंट, यदि आपने किया है बुक तो क्या करें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 10 Jun 2023 05:45 PM IST
Ola Electric (ओला इलेक्ट्रिक) ने इस साल की शुरुआत में S1 Air (एस1 एयर) और S1 (एस1) इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कई बैटरी विकल्पों का एलान किया था। कंपनी ने अब अपने एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर 2 kWh बैटरी ऑप्शन को चुपचाप बंद कर दिया है। इसके साथ, Ola S1 Air (ओला एस1 एयर) अब सिर्फ 3 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 1.10 लाख रुपये है, जबकि पहले इसकी शुरुआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) थी। इसी तरह, Ola S1 अब सिर्फ 3 kWh बैटरी पैक के साथ पेश उपलब्ध होगा।
2 of 4
Ola S1 Air Electric Scooter
- फोटो : Ola Electric
विज्ञापन
क्यों हुआ बंद
ऐसा लगता है कि ओला इलेक्ट्रिक को किसी भी मॉडल पर 3 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के लिए ही ज्यादा मांग मिली, जिससे अन्य छोटी क्षमता वाले बैटरी पैक को बंद करना आसान हो गया। जिन ग्राहकों ने बंद किए गए वैरिएंट को बुक किया है, उन्हें ऑटोमैटिक रूप से उपलब्ध 3 kWh वैरिएंट में अपग्रेड कर दिया जाएगा। इसके अलावा, खरीदार अपनी बुकिंग पूरी तरह से रद्द कर सकते हैं और पूरा पैसा वापस लेने का दावा कर सकते हैं।
विज्ञापन
3 of 4
Ola S1 Air Electric Scooter
- फोटो : Ola Electric
ओला रेंज की कीमत
अब Ola S1 Air और S1 मॉडल 3 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध हैं, जबकि S1 Pro सिर्फ 4 kWh बैटरी पैक के साथ मिलना जारी रहेगा। इसकी कीमतें अब S1 Air के लिए 1.10 लाख रुपये, S1 के लिए 1.30 लाख रुपये और S1 Pro के लिए 1.40 लाख रुपये से शुरू होती हैं। संशोधित FAME II सब्सिडी सहित सभी कीमतें एक्स-शोरूम, बेंगलुरु हैं। ओला रेंज एथर एनर्जी, टीवीएस, बजाज, विडा, ओकिनावा और अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों के टक्कर देता है।
4 of 4
Ola S1 Air Electric Scooter
- फोटो : Ola Electric
विज्ञापन
रेंज और स्पीड
किसी भी स्कूटर में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। S1 Air और S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक बार फुल चार्ज करने पर 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 125 किमी की रेंज मिलती है। ओला एस1 प्रो को एक बार चार्ज करने पर 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड और 165 किमी की रेंज मिलती है। उम्मीद है कि ओला इलेक्ट्रिक जुलाई से पूरे देश में एस1 एयर की डिलीवरी शुरू कर देगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।