{"_id":"647b1c936e5a66ddb60b06fc","slug":"okaya-electric-scoote-price-hike-after-fame-2-subsidy-reduction-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Okaya Electric Scooters: फेम 2 सब्सिडी में कटौती के बाद ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए महंगे, जानें नई कीमतें","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Okaya Electric Scooters: फेम 2 सब्सिडी में कटौती के बाद ओकाया इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए महंगे, जानें नई कीमतें
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 03 Jun 2023 04:27 PM IST
1 of 4
Okaya Faast Electric Scooter
- फोटो : Okaya Electric
Okaya EV (ओकाया ईवी) ने फेम 2 योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सब्सिडी में कटौती के कारण अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतें बढ़ाने का एलान किया है। Okaya Faast F4 (ओकाया फास्ट एफ4), Faast F3 (फास्ट एफ3), Faast F2B (फास्ट एफ2बी) और Faast F2T (फास्ट एफ2टी) इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में काफी बढ़ोतरी की गई है। ईवी निर्माता ने एक आधिकारिक रिलीज में इस बारे में जानकारी दी है।
2 of 4
Okaya Electric Scooter
- फोटो : Okaya Electric
विज्ञापन
कितनी है नई कीमतें
Okaya EV (ओकाया ईवी) ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सरकारी सब्सिडी में कटौती के साथ तालमेल बिठाने के लिए कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी थी। कीमतों में बढ़ोतरी के साथ, Okaya Faast F4 की कीमत अब 1,13,999 रुपये से बढ़कर 1,39,951 रुपये हो गई है। जबकि Faast F3 की कीमत अब 1,04,999 रुपये से बढ़कर 129,948 रुपये हो गई है। Faast F2B की कीमत अब 1,10,745 रुपये है जो पहले 94,999 रुपये थी। और Faast F2T की कीमत 91,999 रुपये से बढ़कर 1,07,903 रुपये हो गई है।
विज्ञापन
3 of 4
Okaya Electric Scooter
- फोटो : Okaya Electric
सब्सिडी में कितनी हुई कटौती
ईवी निर्माता ने कहा है कि Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों को पहले 66,000 रुपये की सब्सिडी मिलती थी। हालांकि, सब्सिडी में कटौती के कारण, स्कूटर के लिए नई सब्सिडी राशि अधिकतम 22,500 रुयये तय की गई है, जिसने निर्माता को कीमतों को तय करने की रणनीति को प्रभावित किया है।
4 of 4
Okaya Electric Scooter
- फोटो : Okaya Electric
विज्ञापन
कंपनी का बयान
कीमतों में बढ़ोतरी के बारे में बात करते हुए ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला सब्सिडी कटौती के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा, "हमारी ईवी कीमतों को एडजस्ट करने का फैसला सब्सिडी में कमी के साथ तालमेल बैठाने की आवश्यकता से प्रेरित था। जबकि हम प्रभाव को समझते हैं इसलिए हमने कुछ लागत को उठाया है जो हम ओईएम के रूप में कर सकते हैं, हम उच्च-गुणवत्ता और टिकाऊ ईवी समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। संशोधित कीमतें हमें बदलते सब्सिडी परिदृश्य के अनुकूल होने के दौरान सामर्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को बनाए रखने में सक्षम बनाती हैं।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।