इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Odysse Electric Vehicles (ओडिसी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) ने भारतीय बाजार में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरबाइक Odysse Vader लॉन्च की है। Vader भारत की पहली मोटरबाइक है जिसमें 7.0-इंच का एंड्रॉयड डिस्प्ले मिलता है और इसे एक एप्लिकेशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए कंट्रोल किया जा सकता है। यह मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम अहमदाबाद) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।
बुकिंग और डिलीवरी डिटेल्स
Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक 999 रुपये की बुकिंग राशि पर ऑनलाइन और कंपनी के 68 आउटलेट्स के डीलरशिप नेटवर्क पर बुकिंग के लिए उपलब्ध होगी। Odysse Vader की डिलीवरी इस साल जुलाई से शुरू होगी।