कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति विटारा ब्रेजा ने एक बार फिर से धमाल मचाया है। 2020 फेसलिफ्ट ब्रेजा को कंपनी ने इसी साल ऑटो एक्सपो में नए पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। हाल ही में लॉन्च हुई किआ सोनेट को शुरुआत को काफी शानदार रेस्पॉन्स मिला और 50 से ज्यादा बुकिंग्स भी मिलीं, लेकिन बावजूद इसके विटारा ब्रेजा फिर से इस सेगमेंट की बादशाह बन गई। अक्तूबर में विटारा ब्रेजा की 12087 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल अक्तूबर 2019 के मुकाबले 18 फीसदी ज्यादा थी। जबकि किआ सोनेट की 11,721 यूनिट्स की बिक्री हुई, वहीं ह्यूंदै वेन्यू की 8,828 यूनिट्स की बिक्री हुई। आखिर विटारा ब्रेजा की पॉपुलैरिटी की वजह क्या है, ये हैं पांच मुख्य कारण...