Hyundai Motor India (ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने एलान किया है कि उसने वित्त वर्ष 22-23 में 7,20,565 यूनिट्स की उच्चतम वार्षिक कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) हासिल करके भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। इस बिक्री के साथ कंपनी ने 18.0 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है। 5,67,546 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की मात्रा भी कंपनी की स्थापना के बाद से सबसे ज्यादा थी, जिसमें क्रेटा, न्यू वेन्यू, अलकाजार, ट्यूशॉ, ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस जैसे मॉडल की बिक्री का योगदान है।
मार्च में कितनी हुई बिक्री
मार्च की बिक्री की बात करें तो, ह्यूंदै ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 50,600 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मार्च की 44,600 की बिक्री से 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी है। वहीं कंपनी ने मार्च 2022 की 10,687 यूनिट्स के निर्यात के मुकाबले मार्च 2023 में 10,900 यूनिट्स विदेशी बाजार में भेजे, जो दो फीसदी की बढ़ोतरी है। घरेलू बिक्री और निर्यात के आंकड़ों को जोड़ दें तो, कुल मिलाकर ह्यूंदै ने मार्च के महीने में 61,500 यूनिट्स की बिक्री की, जो मार्च 2022 की कुल बिक्री 55,287 से 11.2 प्रतिशत ज्यादा है।
वित्त वर्ष 2023 के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा, “वित्त वर्ष 22-23 ह्यूंदै मोटर इंडिया के लिए एक अभूतपूर्व वर्ष रहा है, क्योंकि हमने ऐसे 7 उत्पाद पेश किए हैं जो सेगमेंट को फिर से परिभाषित करेंगे। जिसमें नई ह्यूंदै ट्यूशॉ, न्यू वेन्यू, वेन्यू एन लाइन, ऑल इलेक्ट्रिक आयॉनिक 5, न्यू ग्रैंड आई10 नियॉस, न्यू ऑरा और नई ह्यूंदै वरना शामिल हैं, जो अलग-अलग सेगमेंट की जरूरतों को पूरा करती हैं और इस तरह न्यू-एज इंडियन कस्टमर्स के बीच ब्रांड ह्यूंदै को मजबूत करती हैं। अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों के बावजूद, हम भारतीय ऑटो उद्योग में रफ्तार देखते हैं जो जेनरेशन MZ के नेतृत्व में मजबूत भारत की विकास की कहानी को बयां करता है।