{"_id":"6475bc1ca65b45b58b0701a9","slug":"hyundai-creta-new-model-launch-date-in-india-know-details-2023-05-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hyundai Creta New Model: Exter के बाद ह्यूंदै भारत में लॉन्च करेगी नई क्रेटा, मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hyundai Creta New Model: Exter के बाद ह्यूंदै भारत में लॉन्च करेगी नई क्रेटा, मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Tue, 30 May 2023 02:34 PM IST
दक्षिण कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) आखिरकार 10 जुलाई, 2023 को अपनी बहुप्रतीक्षित Exter माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगी। Grand i10 प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई Hyundai Exter भारत में इस साल लॉन्च होने वाला ब्रांड का दूसरा बिल्कुल नया उत्पाद होगा। ह्यूंदै ने हाल ही में नई जेनरेशन वरना सेडान लॉन्च की है, जिसे खरीदारों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बिक्री को और बेहतर बनाने के लिए, कंपनी नए वाहनों की एक बड़ी रेंज तैयार कर रही है जिसमें नए ईवी और मौजूदा मॉडलों के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं।
2 of 5
Hyundai Creta
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
होंगे कई बदलाव
Exter के बाद भारतीय बाजार के लिए ब्रांड का अगला बड़ा उत्पाद नई Hyundai Creta होगी जिसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट पहले से ही इंडोनेशिया और ब्राजील सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, भारतीय बाजार के लिए नई क्रेटा ग्लोबल-स्पेक मॉडल से अलग होगी। यह कई इंडिया-स्पेसिफिक डिजाइन चेंज और नए इंजन ऑप्शंस के साथ अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ आएगी।
मिलेंगे एडवांस्ड फीचर्स
नई Hyundai Creta ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी, जो नई Verna में दी गई तकनीक के जैसी ही होगी। दिलचस्प बात यह है कि नई क्रेटा को स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन भी हासिल होगा। यह हमारे बाजार में एन लाइन रेंज में कोरियाई कंपनी का तीसरा मॉडल होगा। ADAS टेक्नोलॉजी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर से बचाव के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी फीचर्स मिलेंगे।
4 of 5
For Reference Only
- फोटो : Hyundai
विज्ञापन
फीचर्स
नई ह्यूंदै क्रेटा एक 360 डिग्री कैमरा और एक अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक के साथ नई सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। जिसमें जैसे चोरी हुए वाहन का इमोबिलाइजेशन, चोरी हुए वाहन की ट्रैकिंग और एक वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Hyundai Creta
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
इंजन पावर और गियरबॉक्स
कार में एक नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो नई Verna में भी दिया गया है। यह इंजन 160 bhp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। एसयूवी में मौजूदा 115 bhp, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 115 bhp, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलना जारी रहेगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।