भारतीय बाजार में Hyundai जल्दी ही अपनी कई नई एसयूवी उतारने की योजना बना रही है। इनमें कंपनी की एक प्रीमियम कार Hyundai Palisade भी शामिल है। Hyundai India के सेल्स एंड मार्केटिंग डायरेक्टर तरुण गर्ग ने किया कि कंपनी भारत में इस कार की लॉन्चिंग पर विचार कर रही है। कंपनी इस कार को भारत में कब तक लॉन्च करेगी इस बारे में उन्होंने कोई खुलासा नहीं किया है।