वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 जून को एक्टिवा BS-6 ही लांच हो सकता है और इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा। हांलाकि नए मॉडल की कीमत के बारे में फिलहाल किसी भी तरह की कोई भी जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं मिली है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे 62 हजार रुपये के आस-पास लांच किया जायेगा। इतना ही नहीं नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब 3 से 5 हजार ज्यादा होने की उम्मीद है।