{"_id":"6481e9411caa36f46e0e62fa","slug":"honda-motorcycle-and-scooter-india-unveils-new-program-extended-warranty-plus-for-two-wheeler-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Honda: होंडा ने दोपहिया वाहनों के लिए पेश किया एक्सटेंडेड वारंटी प्लस प्रोग्राम, मिलेंगे यह फायदे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Honda: होंडा ने दोपहिया वाहनों के लिए पेश किया एक्सटेंडेड वारंटी प्लस प्रोग्राम, मिलेंगे यह फायदे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Thu, 08 Jun 2023 08:14 PM IST
Honda Motorcycle and Scooter India (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया) ने अपने 250cc तक के मॉडलों के लिए एक्सटेंडेड वारंटी प्लस (ईडब्ल्यू प्लस) (EW Plus) नाम का एक नया प्रोग्राम पेश किया है। इस प्रोग्राम के तहत कई अन्य बेनिफिट्स के साथ 10 साल तक की वारंटी कवरेज मिलती है।
2 of 4
2023 Honda Activa 125
- फोटो : Honda
विज्ञापन
ईडब्ल्यू प्लस ग्राहक वाहन खरीद की तारीख से 91 दिनों से लेकर 9वें वर्ष तक की अवधि के भीतर विस्तारित वारंटी प्रोग्राम ले सकते हैं। यह प्रोग्राम न सिर्फ ग्राहकों को व्यापक 10 साल की वारंटी कवरेज देता है, बल्कि रिन्युअल ऑप्शन भी उपलब्ध कराता है, जो वाहन के मालिकाना हक बदलने की स्थिति में भी ट्रांसफर हो सकेगा।
ईडब्ल्यू प्लस में इंजन कंपोनेंटं और अन्य जरूरी मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के लिए व्यापक कवरेज शामिल है।
विज्ञापन
3 of 4
Honda Shine
- फोटो : Honda
इस प्रोग्राम के तहत, होंडा ग्राहकों को तीन लचीले विकल्पों की पेशकश की जाती है - 7 साल की उम्र तक के वाहनों के लिए 3 साल की पॉलिसी, 8वें साल में वाहनों के लिए 2 साल की पॉलिसी और 9वें साल में वाहनों के लिए 1 साल की पॉलिसी। ये विकल्प सभी स्कूटर मॉडल के लिए 120,000 किलोमीटर तक और सभी मोटरसाइकिल मॉडल के लिए 130,000 किलोमीटर तक का कवरेज प्रदान करते हैं।
4 of 4
Honda Activa H-Smart
- फोटो : Honda
विज्ञापन
ईडब्ल्यू प्लस प्रोग्राम के लिए शुरुआती कीमत 1,317 रुपये (150 cc तक के मॉडल के लिए) है। 150cc और 250cc के बीच के मॉडल के लिए इसकी कीमत 1,667 रुपये होगी। हालांकि, वाहन के खरीद वर्ष के आधार पर मूल्य निर्धारण संरचना अलग-अलग होगी।
ईडब्ल्यू प्लस प्रोग्राम को किसी भी अधिकृत होंडा सर्विस सेंटर से खरीदा जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।