{"_id":"647b3c8c98d89fabef01b969","slug":"hero-hf-deluxe-black-canvas-edition-launched-know-price-features-specs-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Hero HF Deluxe: नई हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास एडिशन हुई लॉन्च, मिले कई नए फीचर्स और कलर ऑप्शन","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Hero HF Deluxe: नई हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास एडिशन हुई लॉन्च, मिले कई नए फीचर्स और कलर ऑप्शन
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 03 Jun 2023 06:43 PM IST
Hero MotoCorp (हीरो मोटोकॉर्प) ने कई नए फीचर्स और नए कलर ऑप्शंस के साथ अपडेटेड HF Deluxe Black Canvas Edition (एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवास एडिशन) लॉन्च किया है। हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस एडिशन की कीमत किक वैरिएंट के लिए 60,760 रुपये से शुरू होकर सेल्फ-स्टार्ट वैरिएंट के लिए 66,408 रुपये तक (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 100 सीसी कम्यूटर अब एक नई ऑल-ब्लैक पेंट स्कीम में उपलब्ध है जिसमें इंजन, अलॉय व्हील्स, फ्रंट फोर्क, मफलर और ग्रैब रेल तक इसी कलर में दिए गए हैं। बाइक में 3डी एचएफ डीलक्स एम्बलेम भी है।
नए कलर ऑप्शन
नया हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस एडिशन नई कलर स्कीम में आता है। जिसमें नेक्सस ब्लू, कैंडी ब्लेजिंग रेड, हैवी ग्रे के साथ ब्लैक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड जैसे कलर शामिल हैं। इससे बाइक पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है। इसके अलावा, बाइक को सेल्फ-स्टार्ट और i3S वैरिएंट में ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। जबकि एक यूएसबी चार्जर एक्सेसरी के रूप में उपलब्ध है। हीरो मोटरसाइकिल पर स्टैंडर्ड तौर पर पांच साल की वारंटी और पांच मुफ्त सर्विस भी दे रही है।
इंजन पावर
हीरो एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस में वही 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है जो 8,000 आरपीएम पर 7.9 बीएचपी और 6,000 आरपीएम पर 8.05 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। मोटर अब बीएस6 फेज 2 मानकों के अनुरूप है।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
अन्य कंपोनेंट्स में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, पीछे की ओर डुअल शॉक सस्पेंशन दोनों पहियों में 130 मिमी ड्रम ब्रेक और एक हलोजन हेडलैम्प मिलता है। अपने सेगमेंट में एचएफ डीलक्स बाइक नई होंडा शाइन 100, बजाज प्लेटिना जैसी अन्य मोटरसाइकिलों को टक्कर देती है।
कंपनी की उम्मीदें
नए एचएफ डीलक्स ब्लैक कैनवस एडिशन के लॉन्च पर बोलते हुए, हीरो मोटोकॉर्प के चीफ ग्रोथ ऑफिसर, रंजीवजीत सिंह ने कहा, "एंट्री सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का नेतृत्व अपने स्थायी ब्रांडों की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के साथ मजबूत हो रहा है। एचएफ डीलक्स अपने प्रदर्शन, उच्च ईंधन दक्षता और टिकाऊ सवारी के साथ देश की सबसे भरोसेमंद मोटरसाइकिलों में से एक रही है। हम नई रेंज में सुरक्षा और सुविधा के साथ प्रीमियम टच के साथ कैरेक्टर को जोड़कर खुश हैं जो इसकी वैल्यू कोशेंट बढ़ाता है। एचएफ डीलक्स पहले से ही 20 मिलियन बिक्री क्लब में है और नई ताजा रेंज के साथ, हम रोमांचक मील के पत्थर हासिल करने के लिए आश्वस्त हैं जो सेगमेंट में मजबूत बाजार हिस्सेदारी में इजाफा करेंगे।"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।