मेक इन इंडिया कार
बता दें कि इस कार का प्रोडक्शन साल 1957 में शुरू किया गया था। दशकों बाद इस कार को 2014 में बंद कर दिया गया। हालांकि कंपनी ने इस कार में समय समय पर कई बदलाव भी किए। अभी इस कार का मालिकाना हक फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Peugeot SA के पास है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कार पूरी तरह से 'मेक इन इंडिया' थी। उस दौर में लोग इस कार में बैठकर निकलने पर अपनी शान समझते थे। यही नहीं तब यह कार हर हिंदुस्तानी का सपना हुआ करती थी।