{"_id":"6474bc3595a5e8c0a10c83dd","slug":"fame-2-subsidy-news-fame-2-subsidy-reduction-electric-scooters-price-in-india-2023-2023-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Electric Scooters: अभी खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर और करें 35000 रुपये तक की बचत, दो दिन बाद हो जाएंगे महंगे","category":{"title":"Automobiles","title_hn":"ऑटो-वर्ल्ड","slug":"automobiles"}}
Electric Scooters: अभी खरीदें इलेक्ट्रिक स्कूटर और करें 35000 रुपये तक की बचत, दो दिन बाद हो जाएंगे महंगे
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Mon, 29 May 2023 08:22 PM IST
भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। लेकिन ईवी उद्योग जल्द ही एक नई बाधा से टकराएगा क्योंकि 1 जून, 2023 से इलेक्ट्रिक वाहन महंगे होने वाले हैं। केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर FAME 2 सब्सिडी राशि को कम कर रही है। इसका सीधे तौर पर असर ईवी उत्पादों की कीमतों पर पड़ेगा। ऐसे में यदि आप ओला, एथर, बजाज चेतक, टीवीएस आईक्यूब या कोई अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो देर न करें। अभी खरीदारी करने पर आप 35,000 रुपये तक की बचता कर सकते हैं।
2 of 6
Simple One Electric Scooter
- फोटो : Simple Energy
विज्ञापन
क्या है फेम 2 सब्सिडी
FAME (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक एंड हाइब्रिड व्हीकल्स इन इंडिया) योजना को पहली बार 2015 में पर्यावरण के अनुकूल वाहनों के उत्पादन और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया था। इसका दूसरा चरण 1 अप्रैल, 2019 को लॉन्च किया गया था और शुरुआत में यह मार्च 2022 तक वैध था, जिसे बाद में 31 मार्च, 2024 तक बढ़ा दिया गया।
विज्ञापन
3 of 6
Okinawa Okhi 90
- फोटो : Okinawa Autotech
सरकार ने सब्सिडी के रूप में FAME 2 योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की मांग को बढ़ाने के लिए, भारी उद्योग मंत्रालय ने जिसमें जून 2021 में इंसेंटिव को 10,000 रुपये प्रति kWh से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति kWh कर दिया, अधिकतम सीमा EV की लागत का 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई।। इसने इलेक्ट्रिक दोपहिया उद्योग को बहुत जरूरी बढ़ावा दिया।
4 of 6
Ather 450X Gen 3 Electric Scooter
- फोटो : Ather Energy
विज्ञापन
जिसके बाद आज की तारीख में, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर दी जाने वाली FAME सब्सिडी को 1 जून, 2023 से मौजूदा 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 रुपये प्रति kWh कर दिया जाएगा। इसके अलावा, सब्सिडी पर अधिकतम कैप को खुदरा कीमत (एमआरपी) के मौजूदा 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
We live in the most roller coaster of an industry😁
2019 - subsidy goes 🔼 to 30K
2021 - subsidy goes ⏫ to 60K
2023 - subsidy goes 🔻to 22K
What goes up, must come down.
The industry must stand on its own feet very soon. https://t.co/jH39dUGmjB
ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी और बजाज ऑटो जैसे कई ईवी निर्माताओं ने पहले ही एलान कर दिया है कि वे अगले महीने अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा करेंगे। अन्य निर्माता भी इस रास्ते पर चल सकते हैं। मेक और मॉडल के आधार पर इन इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में 25,000 रुपये से लेकर 35,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।