दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता जा रहा है। जानकारों का कहना है कि 2050 तक सड़कों पर इलेक्ट्रिक वाहनों का बोलबाला होगा। भारत में भी कई कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया पूरी तरह बदलने जा रही है। इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ऐसी बैटरी पेश करने जा रही है। जिसकी क्षमता करीब 17 लाख किलोमीटर तक होगी। यानी इसे कई बार रिचार्ज कर इतनी दूरी तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे मिलियन माइल बैटरी कहा जा रहा है। इसकी कीमत भी काफी कम होगी।