Tesla को इस छोटी और दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार ने दी बड़ी चुनौती, तीन गुना हुई बिक्री, जानें खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 27 Feb 2021 08:01 PM IST
इलेक्ट्रिक कारों की चर्चा हो तो दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla (टेस्ला) का जिक्र हो ही जाता है। टेस्ला की कारों में मिलने वाली पावरफुल बैटरी इसे काफी ज्यादा ड्राइविंग रेंज से लैस कर देती है। लेकिन दुनिया के सबसे बड़े कार बाजार चीन में टेस्ला की कारों को Hongguang MINI EV से कड़ी टक्कर मिल रही है। यह चीन में सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों में शामिल हो गई है। आखिर इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में ऐसी क्या खासियत है कि यह टेस्ला की कारों से मुकाबला कर रही है। यहां जानते हैं इस मिनी ईवी की सारी डिटेल्स।