इस त्योहार भारतीय बाजार में मोटरसाइकिलों की बंपर बिक्री हुई। इस दौरान लगभग सभी कंपनियों की बिक्री बढ़ी है। वहीं, कई कंपनियों ने पिछले साल की सेल्स को भी पार कर लिया। ऐसे में अगर आप एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। क्योंकि आज हम आपको उन 10 मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लॉकडाउन के बाद से अब तक में सबसे ज्यादा खरीदा गया।
बता दें कि यहां मई महीने को शामिल नहीं किया है। क्योंकि इस महीने कई डीलरशिप्स बंद थे और कोरोना के संक्रमण के कारण कई कंपनियों का प्रोडक्शन भी प्रभावित रहा। तो डालते हैं जून 2020 से अक्तूबर 2020 तक के बीच देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों पर एक नजर,