{"_id":"600ebe9b8ebc3ef91616bd78","slug":"vehicle-insurance-service-provider-car-insurance-premium-payment-motor-insurance-service-provider-misp-auto-insurance-premium-payment","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"\u0928\u0908 \u0915\u093e\u0930 \u0916\u0930\u0940\u0926\u0924\u0947 \u0938\u092e\u092f \u092c\u0926\u0932 \u0930\u0939\u093e \u0939\u0948 \u092a\u0947\u092e\u0947\u0902\u091f \u0915\u093e \u0924\u0930\u0940\u0915\u093e, \u091c\u0932\u094d\u0926 \u0932\u093e\u0917\u0942 \u0939\u094b\u0917\u093e \u0928\u092f\u093e \u0928\u093f\u092f\u092e, \u091c\u093e\u0928\u0947\u0902 \u0928\u0908 \u0935\u094d\u092f\u0935\u0938\u094d\u0925\u093e","category":{"title":"Auto News","title_hn":"\u0911\u091f\u094b \u0928\u094d\u092f\u0942\u091c\u093c","slug":"auto-news"}}
नई कार खरीदते समय बदल रहा है पेमेंट का तरीका, जल्द लागू होगा नया नियम, जानें नई व्यवस्था
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by:
अमर शर्मा Updated Mon, 25 Jan 2021 06:20 PM IST
car insurance
- फोटो : For Representation Only
नई कार खरीदने के समय अब तक आपको कार की कीमत के साथ ही बीमा की रकम का भी भुगतान करते थे। लेकिन अब यह तरीका बदल सकता है। अब वाहन खरीदते समय वाहन की रकम और बीमा प्रीमियम इन दोनों का भुगतान अलग-अलग चेक के जरिए करना पड़ सकता है। क्योंकि Motor Insurance Service Provider (MISP) के दिशानिर्देशों की समीक्षा करनेवाली एक समिति ने कुछ सुझाव दिए हैं। इनके मुताबिक नई वाहन खरीदते समय उसकी पेमेंट एक चेक से करनी होगी और वाहन की बीमा के लिए अलग चेक देना होगा। माना जा रहा है कि समिति की सिफारिशें मान ली जाएंगी।