अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल दिल्ली सरकार ने नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत उन 100 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को मंजूरी दे दी है, जिन पर सब्सिडी दी जाएगी। इन इलेक्ट्रिक वाहनों में 45 ई-रिक्शा मॉडल और 12 चार पहिया मॉडल शामिल हैं। दरअसल दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी है।