अगर इस त्योहारी सीजन आप एक नई सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सीएनजी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इन कारों में Alto, S-Presso, Celerio से लेकर WagonR और EECO तक शामिल हैं। कंपनी की तरफ से दिए जा रहे ऑफर में ग्राहक 45000 रुपये तक की भारी बचत कर सकते हैं। आज हम आपको इन पांच सीएनजी कारों पर मिल रहे सभी ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि आपके बजट में मारुति की कौन सी सीएनजी कार सबसे बेहतर रहेगी। तो डालते हैं एक नजर।