पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) सर्टिफिकेट के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इससे पर्यावरण को तो फायदा होगा ही, इसके साथ वाहन चोरी की घटनाओं में भी कमी आएगी। दरअसल सड़क एवं परिवहन मंत्रालय जल्द नियमों में बदलाव करके पूरे देश में सभी वाहनों के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट जारी करना चाहता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द पीयूसी के लिए QR कोड सिस्टम लागू कर सकती है, जिसमें वाहन से जुड़ी सभी जानकारियां शामिल होंगी। इनमें वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर से लेकर वाहन मालिक का नाम तक शामिल होगा।