टाटा ने Tigor EV की रेंज को बढ़ाया है, अब यह कार फुल चार्ज में 213 किलोमीटर की माइलेज देगी और इसे ARAI ने सर्टिफाइड किया है। जबकि पहले यह फुल चार्जिंग पर 142 किमी की दूरी तय करती थी। नई Tigor तीन वेरिएंट- – XE+, XM+ और XT+ में उपलब्ध है। यह कार fleet और पर्सनल सेगमेंट के ग्राहकों की जरूरत को पूरा करेगी।