Home
›
Automobiles News
›
Auto News
›
Royal enfield june sales royal enfield sales june 2020 bajaj auto sales june 2020 two wheeler sales in june 2020 automobile sales in june 2020 automobile industry in india
Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) भारत में Bullet 350 (बुलेट 350), Classic 350 (क्लासिक 350), Himalayan (हिमालयन), Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल जीटी 650) और Interceptor 650 (इंटरसेप्टर 650) जैसे मॉडल बेचती है। कंपनी ने 5 मई 2020 से सरकार द्वारा शुरू किए गए अनलॉक के बाद अपने प्लाटं में उत्पादन का काम फिर से शुरू किया। कंपनी ने अपने जून की बिक्री के आंकड़ों का एलान किया है और घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों के मामले में गिरावट दर्ज की गई है।
रॉयल एनफील्ड ने बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 38,065 यूनिट रही। रॉयल एनफील्ड ने बुधवार देर रात जारी बयान में कहा कि एक साल पहले समान अवधि में उसने 58,339 इकाइयों की बिक्री की थी।
कंपनी ने बताया कि जून में उसकी घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 36,510 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 55,082 यूनिट थी। बीते महीने उसका निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 52 प्रतिशत घटकर 1,555 यूनिट रहा।
घरेलू बिक्री का बड़ा हिस्सा Classic 350 से आया। बुलेट 350 और 650 ट्विन ने भी बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने में मदद की है। कंपनी ने 500 सीसी सीरीज और थंडरबर्ड सीरीज बंद कर दी है। थंडरबर्ड रेंज की जगह Meteor 350 आ रही है, जिसके इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये के आसपास होगी। रॉयल एनफील्ड को Meteor की लॉन्च के बाद बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
बजाज ऑटो की बिक्री 31 प्रतिशत घटी
Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने गुरुवार को बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 31 प्रतिशत घटकर 2,78,097 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,04,624 यूनिट थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि जून में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 1,51,189 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,29,225 यूनिट थी।
कंपनी ने बताया कि दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जून में 27 प्रतिशत घटकर 2,55,122 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि महीने में 3,51,291 यूनिट थी।
इसी तरह दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 26 प्रतिशत की कमी देखने को मिली, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 57 प्रतिशत की गिरावट आई है।
बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,26,908 यूनिट रहा। कंपनी ने बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 64 प्रतिशत घटकर 4,43,103 यूनिट रह गई।
सार
Royal Enfield की घरेलू बिक्री का बड़ा हिस्सा Classic 350 से आया। बुलेट 350 और 650 ट्विन ने भी बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने में मदद की है।
बजाज ऑटो की जून में बिक्री 31 फीसदी घट गई है।
विस्तार
Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड) भारत में Bullet 350 (बुलेट 350), Classic 350 (क्लासिक 350), Himalayan (हिमालयन), Continental GT 650 (कॉन्टिनेंटल जीटी 650) और Interceptor 650 (इंटरसेप्टर 650) जैसे मॉडल बेचती है। कंपनी ने 5 मई 2020 से सरकार द्वारा शुरू किए गए अनलॉक के बाद अपने प्लाटं में उत्पादन का काम फिर से शुरू किया। कंपनी ने अपने जून की बिक्री के आंकड़ों का एलान किया है और घरेलू बिक्री और निर्यात दोनों के मामले में गिरावट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
रॉयल एनफील्ड ने बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 35 प्रतिशत घटकर 38,065 यूनिट रही। रॉयल एनफील्ड ने बुधवार देर रात जारी बयान में कहा कि एक साल पहले समान अवधि में उसने 58,339 इकाइयों की बिक्री की थी।
कंपनी ने बताया कि जून में उसकी घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 36,510 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 55,082 यूनिट थी। बीते महीने उसका निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 52 प्रतिशत घटकर 1,555 यूनिट रहा।
घरेलू बिक्री का बड़ा हिस्सा Classic 350 से आया। बुलेट 350 और 650 ट्विन ने भी बिक्री के आंकड़ों को बढ़ाने में मदद की है। कंपनी ने 500 सीसी सीरीज और थंडरबर्ड सीरीज बंद कर दी है। थंडरबर्ड रेंज की जगह Meteor 350 आ रही है, जिसके इसी महीने लॉन्च होने की उम्मीद है। उम्मीद है कि इसकी कीमत 1.6 लाख रुपये के आसपास होगी। रॉयल एनफील्ड को Meteor की लॉन्च के बाद बिक्री बढ़ने की उम्मीद है।
बजाज ऑटो की बिक्री 31 प्रतिशत घटी
Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने गुरुवार को बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 31 प्रतिशत घटकर 2,78,097 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,04,624 यूनिट थी। बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि जून में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 1,51,189 यूनिट रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,29,225 यूनिट थी।
कंपनी ने बताया कि दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जून में 27 प्रतिशत घटकर 2,55,122 यूनिट रही, जो एक साल पहले की समान अवधि महीने में 3,51,291 यूनिट थी।
इसी तरह दोपहिया वाहनों की घरेलू बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 26 प्रतिशत की कमी देखने को मिली, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 57 प्रतिशत की गिरावट आई है।
बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,26,908 यूनिट रहा। कंपनी ने बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 64 प्रतिशत घटकर 4,43,103 यूनिट रह गई।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।