Cheapest SUV: रेनो काइगर ने बिक्री में निसान मैग्नाइट को पछाड़ा, जानें दोनों सस्ती एसयूवी में है क्या अंतर
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Sat, 06 Mar 2021 03:37 PM IST
भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट सबसे तेजी से बढ़ रहे सेगमेंट में से एक है। भारतीय बाजार में मौजूद लगभग सभी ऑटो निर्माता के पास इस सेगमेंट में एक उत्पाद है। जहां सभी अन्य ब्रांड ग्राहकों को फीचर्स से भरी हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे, Nissan (निसान) और Renault (रेनो) ने ग्राहकों का ध्यान खींचने के लिए कुछ अलग किया। उन्होंने बाजार में मैग्नाइट और काइगर लॉन्च की और ये दोनों कार इस समय भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी हैं। Renault Kiger ने लॉन्च होने के एक महीने से भी कम समय में अपनी सहयोगी कंपनी की एसयूवी निसान मैग्नाइट को फरवरी 2021 में बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है।