{"_id":"60082a3f8ebc3e31aa221395","slug":"renault-kiger-engine-specifications-renault-kiger-features-and-price-renault-kiger-interior-renault-kiger-safety-features-sub-compact-suv-cars-in-india","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Renault Kiger : \u092d\u093e\u0930\u0924 \u0915\u0940 \u0938\u0938\u094d\u0924\u0940 \u0938\u092c-\u0915\u0949\u092e\u094d\u092a\u0948\u0915\u094d\u091f \u090f\u0938\u092f\u0942\u0935\u0940 \u0915\u093e\u0930 \u0938\u0947 \u0906\u091c \u0909\u0920\u0947\u0917\u093e \u092a\u0930\u094d\u0926\u093e, \u091c\u093e\u0928\u0947\u0902 \u0915\u094d\u092f\u093e \u0939\u0948 \u0907\u0938\u092e\u0947\u0902 \u0916\u093e\u0938","category":{"title":"Auto News","title_hn":"\u0911\u091f\u094b \u0928\u094d\u092f\u0942\u091c\u093c","slug":"auto-news"}}
Renault Kiger : भारत की सस्ती सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार से आज उठेगा पर्दा, जानें क्या है इसमें खास
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by:
अमर शर्मा Updated Thu, 28 Jan 2021 11:25 AM IST
Renault Kiger
- फोटो : Renault
फ्रांस की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Renault India (रेनो इंडिया) आखिरकार अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी Kiger से आज पर्दा उठाएगी जो आधिकारिक रूप से लॉन्च होने के बाद भारतीय सड़कों पर सबसे लेटेस्ट सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी बन जाएगी। फ्रांसीसी कार निर्माता को अपनी इस को अपनी सबसे किफायती कार Renault Kiger से बहुत उम्मीदें हैं और यह कार भारत में उसकी किस्मत बदल सकती है। कंपनी अपनी इस कार को सबसे प्रतिस्पर्धा वाले सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उतार रही है, जिससे कंपनी का मानना है कि Renault Kiger भारतीय कार बाजार में धमाल मचा सकती है। क्योंकि यह इस सेगमेंट में कंपनी की ओर से सबसे सस्ती एसयूवी हो सकती है। कंपनी ने इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को पहली बार कॉन्सेप्ट मॉडल के तौर पर नवंबर 2020 में प्रदर्शित किया था। कुछ दिनों पहले Renault ने Kiger का एक नया टीजर जारी किया था। टीजर में कार के प्रॉडक्शन वर्जन को दिखाया गया। इसमें Kiger को हेडलाइट्स के साथ अंधेरे में दिखाया गया था। इस तस्वीर से इस बात का अंदाजा लगता है कि रात के समय में नई कॉम्पैक्ट-एसयूवी कैसी दिखेगी। यहां हम आपको बता रहे हैं आने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Renault Kiger के बारे में बड़ी बातें।