दो इंजन ऑप्शन
Renault ने सब-4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में पेश कर रही अपनी इस एसयूवी का कोडनेम HBC रखा है। Renault Kiger में कंपनी Magnite में इस्तेमाल किए गए इंजन का ही इस्तेमाल करेगी। मैग्नाइट एसयूवी को कंपनी दो इंजन विकल्पों के साथ पेश करती है। पहला ऑप्शन 1.0 लीटर पेट्रोल का है जो 72 PS का पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरा ऑप्शन टर्बो पेट्रोल इंजन का है जो 100 PS का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं सीवीटी ऑप्शन के साथ यह 152 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।