घर लाएं भारत की सबसे सस्ती एसयूवी रेनो काइगर, पहले दिन 1100 लोगों को मिली डिलीवरी, जानें इसकी खूबियां
ऑटो डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमर शर्मा Updated Wed, 03 Mar 2021 02:47 PM IST
फ्रांस की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी Renault (रेनो) की भारतीय ईकाई Renault India (रेनो इंडिया) ने भारतीय बाजार में अपने सबसे नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Kiger की कमर्शियल बिक्री शुरू कर दी है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि उसने पहले दिन ही 1,100 से ज्यादा ग्राहकों को कार की डिलीवरी कर दी है। ऑल-न्यू Renault Kiger की बुकिंग चालू है। भारतीय बाजार में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में उपलब्ध सबसे सस्ती एसयूवी कार को कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क पर 500 से अधिक आउटलेट्स के जरिए बुक कराया जा सकता है। इसके अलावा खरीदार कंपनी की वेबसाइट के जरिए इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। Renault Kiger एसयूवी की बुकिंग 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर की जा सकती है।